नेहरू युवा केंद्र ने किया कार्यशाला का आयोजन
सरधना (मेरठ) नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ द्वारा विकास खंड कार्यालय सरधना में युवाओं का उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ाना है। ताकि भारत का हर व्यक्ति मुश्किल समय में एक दूसरे का सहारा बने।
कोविड-19 के चलते छोटे उद्योगों, मजदुर, किसानों, श्रमिक को बहुत नुकसान झेलना पड़ा।  युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई गई है। 
वक़्ताओ द्वारा योजनाओं का युवाओं में प्रचार किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हरियाली संरक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने  किया । रिहान मलिक  सभी से पर्यावरण व जल संरक्षण की अपील की । कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता युवाओं को जागरूक बनने, सशक्त बने और आत्मनिर्भर बनने के लिए मार्गदर्शित किया है। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती शालिनी जैन, डॉ ऋचा जैन, पिंकी सोम, इंदिरा जाटव, अब्दुल समद   सरूरपुर  ब्लॉक एन वाई वी,नेहा कुमारी आदि ने भी विचार रखे। ब्लॉक सरधना
एन वाई वी शहजाद एन वाई वी रजनीश कुमार का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts