रंजिशन मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर
सरधना (मेरठ) थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम मुल्हेडा निवासी नसीब सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे प्रार्थी अपने घर पर था तभी प्रार्थी व उसके परिवार से रंजिश रखने वाली प्रार्थी के पडौसी श्यामू व यशपाल पुत्रगण धर्म सिंह व दीपक उर्फ पप्पू पुत्र सुरेश, राहुल पुत्र सतेन्द्र, अकुर पुत्र यशवीर व प्रशान्त पुत्र श्यामू व अंकित पुत्र रविन्द्र एकराय मशवरा होकर हाथों में लाठी डन्डे व धारदार हथियार से लेश होकर जबरन प्रार्थी के घर में घुस आये व आते ही मेरे साथ गाली गलौच करने लगे व लाठी डन्डो व धारदार हथियारों से प्रार्थी पर हमला कर दिया व प्रार्थी को जान से मारने की नियत से प्रार्थी के सिर पर लाठी डन्डो व धारदार हथियारों से ताबडतोड प्रहार किया जिसमें प्रार्थी बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया शौर शराब की आवाज सुनकर मौके पर आये लोगों को देखकर उक्त हमलावर भाग गये, उसके बाद परिजन मुझे घायल अवस्था में उठाकर उपचार के लिये सरधना मोटर साईकिल पर ला रहे थे रास्ते में छुर गाँव के निकट पीछे से तेजगति से कार लेकर आ रहे यशपाल पुत्र धर्म सिंह व दीपक पुत्र सुरेश ने प्रार्थी की मोटर साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी, व प्रार्थी के उपर अंकित ने जान से मारने की नियत से तमन्चे से गोली चला दी, जिससे प्रार्थी बाल-बाल बचा, पीड़ित ने उक्त हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment