सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा दोबारा सरकार गठन करने की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाकत कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार गठन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद प्रदेश में अब नई सरकार के गठन की कवायद शुरू कर दी गई है। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा के गठन के लिए शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपनी इस्तीफा सौंप दिया। आगे की रणनीति पर कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
उधर, नई सरकार के गठन को लेकर शुक्रवार सुबह से ही मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर चहल-पहल बढ़ गई। राजभवन से लेकर सचिवालय तक के अधिकारियों का आना-जाना शुरू हो गया।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा संगठन के नेताओं का दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम हैं। प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात से लौटने के बाद सभी नेता दिल्ली जाएंगे और वहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के शपथ लेने के कार्यक्रम के बारे फैसला लिया जाएगा।
सीएम ने अधिकारियों से साथ की बैठक
शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए उनके आवास पर भारी संख्या में नेता, विधायक अधिकारी व व्यापारी पहुंचे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके आगे के कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, राज्य संपत्ति अधिकारी डॉ. वीके सिंह और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
--------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts