रोहटा रोड पर चाकू से गोंदकर दो युवकों की निर्मम हत्या
-रविवार तड़के 100 मीटर की दूरी में दो शव मिलने से क्षेत्र में दहशत
-मौके पर पहुंचे कप्तान और जांच एजेंसियां
मेरठ -रोहटा थाना क्षेत्र के शाहपुर जैनपुर गांव निवासी किसान के सरसों के खेत में अलग-अलग स्थान पर दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। हत्यारों ने दोनों युवकों की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के कट्टे और चादर में लपेट कर क्षेत्र में फेंका गया था। दोनों के शव रोहटा और कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पड़े थे। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस और जिला कप्तान मौके पर पहुंचे। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। रोहटा थाना में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस इस घटना का खुलासा करने में जुट गई है।
रविवार सुबह करीब 9 बजे रोटा और कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हत्या कर दो युवकों के शव फेंक दिए गए थे। शाहपुर जौनपुर निवासी किशोर सुबह के समय खेत पर जा रहा था। तो उसने देखा अंकित पुत्र सुखबीर के सरसों के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा था और उसके सिर पर प्लास्टिक का थैला बांध रखा था। चेहरे पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसी दौरान एक अन्य युवक का शव कंवरपाल पुत्र झुंडे के खेत में पड़ा मिला। उसके गले में रस्सी बनी थी। पुलिस ने दोनों के चौकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके पर मेरठ के कप्तान प्रभाकर चौधरी एसपी सिटी एसपी देहात जांच एजेंसियां और कई थानों की पुलिस पहुंच गई थी। रोहटा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्यारोपी ओ की तलाश में जुट गई है। कप्तान का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक साथ दो हत्या से दहला क्षेत्र
जिस तरह से दो युवकों की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई है। उसे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर तरफ हत्या की चर्चा हो रही थी। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी गैर राज्य के युवक आसपास के क्षेत्र में रह रहे और उनकी हत्या कर दी गई। जांच में सामने यह भी आया है कि पश्चिमी बंगाल में कुछ लोगों का गोत्र अधिकारी मिलता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अवैध संबंधों में तो नहीं हुई हत्या
मृतक के हाथ पर लालटू अधिकारी लिखा था। एक मृतक के हाथ में कलावा तो दूसरे के हाथ में काला धागा बंधा हुआ था। दोनों के पास से शिनाख्त के लिए अन्य कुछ सामान बरामद नहीं हो सका। प्रतीत हो रहा है कि हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई। पुलिस अवैध संबंधों या अन्य कई दिशाओं में जांच कर रही है। जिस तरह से शव चादर में लपेट रखा था और चेहरे पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार के निशान थे। उससे पुलिस अवैध संबंधों से भी हत्या का कारण जोड़कर चल रही है। पुलिस का कहना है बाकी जांच में आने के बाद ही कुछ पता चल सकता है।
No comments:
Post a Comment