शांति निकेतन में अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता आरंभ 

 मेरठ। मवाना रोड स्थित शांति निके तन विद्यापीठ में रविवार को चार अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता आरंभ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ  प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ व मैच रैफरी रवि चौहान ने किया। 

  प्रधानाचार्य ने बताया प्रतियोगिता में पूरे भारत से 350 के लगभग प्रतिभागियों ने भाग ले रहे है।  प्रतियोगिता 13-16 फरवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता में अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17एवं अंडर 19 डबल मैच खेले जाएगे। मिक्स डबल में अंडर 17 व अंडर 19 के बीच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में अंडर 9, अंडर11,अंडर 13, अंडर 15, अंडर.17,अंडर.19 सिंगल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न कैटेगरी के मैच खेले गये। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts