भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने के बाद पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल

सरधना (मेरठ) थाना क्षेत्र में गांव पिठलोकर के जंगल में सरधना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने के साथ एक युवक को मौके से पकड़ा पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद किया है। इस दौरान पकड़े गए युवक के 2 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है । पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की जिसके बाद में उसे जेल भेज दिया गया है।  सीओ सरधना आरपी शाही ने थाना सरधना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार की शाम सरधना पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर पिठलोकर गांव के जंगल मैं छापेमारी की थी जहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध तमंचे बरामद किए थे । इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को भी पकडा था मौके से दो युवक भागने में कामयाब हो गए थे। पकडे गए युवक ने अपना नाम शहज़ाद पुत्र मारूफ निवासी पिठलोकर बताया है। जिसके पास से एक काले रंग की बिना नंबर की मोटर साईकिल एक मोबाइल व 19 तमंचे 315 बोर बरामद किए गए । बताया गया की  मौके भागे युवकों के नाम खालिद पुत्र इसाक निवासी पिठलोकर व गुफरान उर्फ़ पप्पू पुत्र इकलास निवासी गांव पिठलोकर बताया है। शहज़ाद ने पूछताछ में बताया के वह इन तमंचों को गांव पिठलोकर के ही रहने वाले आशु पुत्र रशीद को बेचने के लिए सरधना ले जा रहे थे। बताया गया कि वह तमंचे बनाकर दूर-दराज तक सप्लाई करते थे।  सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया की मौके से भागे शहज़ाद के साथी खालिद व गुफरान की तलश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है शीघ्र ही उन्हें भी पकड़कर जेल भेजा जायेगा। इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts