पत्नी की गला घोंटकर हत्या,  पति फरार

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

लिसाड़ी गेट क्षेत्र की उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी में 30 फुटा रोड निवासी शराफत ने अपना मकान सिराजूद्दीन को बेच रखा है। रविवार को शराफत ने अपनी पत्नी गुलिस्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित ने पत्नी का शव मकान में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद सिराजूद्दीन को फोन करके मकान पर कब्जा लेने के लिए कहा और फरार हो गया। इसके बाद सिराजूद्दीन और मृतक महिला के बेटे तालिब ने मकान का ताला तोड़ा तो मकान की दूसरी मंजिल पर गुलिस्ता का शव मिला। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।


लिसाड़ी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शराफत की पहली पत्नी की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से 04 बच्चे किराए के मकान में रहते हैं। जबकि दूसरी पत्नी से 03 बच्चे है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि महिला की हत्या की पुलिस जांच कर रही है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts