बेटे के लिए पत्नी को दी यातनाएं, बेटी होने पर दिया 3 तलाक

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट  क्षेत्र में बेटे की चाहत के लिए तांत्रिक पति ने अपनी पत्नी को यातनाएं दी। इसके बाद भी बेटी पैदा होने पर उसे 03 तलाक देकर घर से निकाल दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

 फरहा का निकाह 03 साल पहले तांत्रिक बाबा फरीद खान के साथ हुआ था। फरहा के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। फरहा के गर्भवती होने पर फरीद खान ने बेटा पैदा करने के लिए उस पर तंत्र क्रियाएं करनी शुरू कर दी। फरहा को तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगी।

इसके बाद बेटी होने पर फरीद ने पत्नी के साथ मारपीट की और 03 तलाक देकर घर से निकाल दिया। रविवार को महिला के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तो आरोपित ने अपने ससुर के साथ भी मारपीट की। इसके बाद महिला अपने परिजनों के साथ लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts