दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत तीन घायल

सरधना (मेरठ) रविवार को मेरठ-बड़ोत मार्ग पर दो बाइको की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।        जानकारी के मुताबिक मंगल सिंह पुत्र जयधरत थाना रतनपुरी व गांव पांचली बुजुर्ग निवासी अर्जुन अपनी पत्नी प्रीति के साथ अपनी बाइक से जा रहा था । मंगल सिंह व अर्जुन जैसे ही  मेरठ-बड़ौत रोड पर पहुंचे तभी दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बताया गया कि यह हादसा कैथवाड़ी चौराहे के पास हुआ।  दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिरे। इस हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी 581 ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेरठ भर्ती कराया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts