कासगंज में दामाद ने सास− ससुर को गोलियों से भूना, दोनों की मौत कासगंज। कासगंज के कस्बा सोरों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दामाद ने घर मे घुसकर सास और ससुर को गोली मार दी। जिसमें सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ससुर को गंभीर हालत में अलीगढ़ उपचार के लिए भेजा गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं। दरअसल मामला कस्बा के हरिपदी गंगा के लालघाट इलाके का है। जहां स्थानीय निवासी गोपाल के घर से लोगों ने गोलियों की तड़तड़ाहटऔर चीखपुकार की आवाज सुनी। लोगों ने घर में अंदर जाकर देखा तो गृह स्वामी गोपाल गोली लगने से गंभीर घायल थे। उनकी पत्नी सुमन की गोली लगने से मौत हो चुकी थी। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग चुका था। मौके पर मौजूद गोपाल की विवाहित पुत्री रमा ने बताया कि उसका विवाह चार वर्ष पूर्व आगरा के सिकन्दरा निवासी अमित उपाध्याय के साथ हुआ था। उसका पति उसे मरता पीटता था। इस वजह से वह कुछ दिन पूर्व ससुराल से पिता के यहां सोरों आ गई थी। उसने बताया कि अमित उसे बुलाने के लिये कई दिन से फोन कर रहा था। लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। दोपहर को अमित आया और आते ही माता पिता को गाेली मार दी। अमित का जुनून देख रमा घर में ही भीतर भाग गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे अलीगढ़ रैफर किया गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सीओ डीके पंत ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment