टिकट नहीं तो वोटर सर्पाट नहीं 

70 हजार सैफी समाज होने पर राजनीतिक  दलों ने किया नजरअंदाज- सईद सैफी 

 मेरठ। सैफी समाज ने भी अपना विरोध जताना आरंभ कर दिया है। मंगलवार को एल ब्लॉक स्थित कार्यालय में सैफी समाज के  सईद सैफी ने कहा है 70 हजार की आबादी होने के बाद राजनीतिक दलों ने सैफी समाज को नजर अंदाज किया है। विरोध स्वरूप समाज ने अपना प्रत्याशी दक्षिण सीट से उतारने का फैसला किया गया है। 

 


सईद सैफी ने बताया कि 49 दक्षिण विधान सभा में उनके समाज के ७० हजार मतदाता है।2017की तरह इस बार भी राजनीतिक  दलो ंने इस समाज को नजर अंदाज किया है। जिससे सैफी समाज अपने केा ठगा सा महसूस कर रहा है । बैठक में निर्णय लिया गया  है।  सैफी समाज दक्षिण विधान सभा से एक दो दिन में अपना प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है। विधान सभ चुनाव में बसपा व सपा का बहिष्कार किया जाएगा। लेकिन किसी दल केा समाज समर्थन करेगा। इस पर पदाधिकारियों ने बताने से इंकार कर दिया। इस मौके पर हाजी दानिश सैफी,  जाकिर सैफी,  मौ फैजान ,सारीफ आदि मौजूद रहे। 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts