सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---                                   

सरधना (मेरठ) युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने सरकारी नौकरी की भर्ती न निकलने व बेरोजगारी के संबंध में कल यानी 3 जनवरी को कमिश्नरी घेराव के लिए विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। कमिश्नरी घेराव के लिए समर्थन जुटने के लिए युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने जसड गांव में पूर्व प्रधान मतीन के आवास पर मीटिंग की। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने मौजूदा सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि 3 साल बीत गए अब तक आर्मी की भर्ती क्यो नही निकली। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने सलवा अपने सम्मेलन में न तो रोजगार की बात की और न बढ़ती महगाई की। युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने कहा कि आज आमजन महगाई से त्रस्त हैं न तो उनके पास बच्चो की फीस के लिए पैसे है और न दवाई के लिए। जिस कारण उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संजय चौधरी ने कहा कि युवाओ ने सरकारी नौकरी की आस तक छोड़ दी है युवाओ का कहना है कि भाजपा सरकार आने के बाद सरकारी नौकरी की उम्मीद तक नही रही।


इस मौके पर विक्रांत चौधरी युवा क्षेत्रीय महासचिव, मतीन प्रधान, बालू, ज़ुल्फ़िकार, महमूद, कुंदन, अकरम, जुल्फी, मोहसीन, नज़र मोहम्मद, ज़ीशान, रिज़वान, असलम, समीम, हसीन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts