सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--/-
सरधना (मेरठ) सरधना के नवीन मंडी समिति परिसर में मरहूम फय्याज अहमद (अध्यक्ष विद्यार्थी विकास मंच) की याद में सरधना क्रिकेट बोर्ड द्वारा फय्याज मैमोरियल सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रविवार सुबह मेरठ ब्लास्टर और स्टार क्लब सरधना के बीच मैच खेला गया। जिसमे मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम, मिर्ज़ा इस्माइल अध्यक्ष स्वास्थ समिती, जितेंद्र पांचाल अध्यक्ष पर्यावरण समिति, साजिद मालिक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर फय्याज मैमोरियल सद्भावना क्रिकेट मैच की शुरुआत कराई। जिसमें मेरठ ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। मेरठ ब्लास्टर ने बहुत सुलझी हुई गेंदबाजी की जिसमे अदीब नेअपने तीसरे ओवर में हैट्रिक ले कर स्टार क्लब को रोक दीया था, लेकीन शाहिद चीनी व गौरव ने सातवे विकेट पर 150 रनो का योगदान दीया, स्टार क्लब ने निर्धारित 25 ओवरों में 267 रनों का लक्ष्य रखा। मेरठ ब्लास्टर की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 12 ओवरों में 10 विकेट खोकर 109 रन ही बना सके। स्टार क्लब ने उक्त फय्याज मैमोरियल सद्भावना क्रिकेट मैच को ने 157 रनों से मैच को अपने नाम किया। शाहिद को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाहवेज अंसारी चेयरमैन पुत्र ने आए हुए अथितियो का स्वागत व धन्यवाद अदा किया। वही आए हुए अथितियो ने फय्याज अहमद को याद कर उनकी मगफिरत की दुआ की। उन्ही के साथ सेलेंदर गुप्ता, पियूष त्यागी, ऐडवोकेट, शहगील गिल, बाबू कुरैशी, फरीद, गोतम टांक, शेरू, फहीम, शोफियान, नोनित फ़रमान अंसारी, अरशद, राजन आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment