मुजफ्फरनगर की बेटी मिसेज इंडिया ने की अपील आर्थिक सशक्तिकरण दे समाज
मुजफ्फरनगर । मिसेज इंडिया हिना रनर अप बनी मुजफ्फरनगर की शैली कादियान ने नये साल पर आज कहा कि महिलाओं को जीवन मे आंतरिक सुंदरता पर काम करना चाहिए यही मूल्य जीवन को आगे बढ़ाते हैं इसके साथ ही कहा कि महिलाओं के लिए अब बराबरी के साथ आर्थिक सशक्तिकरण का मुख्य आधार ही विकास का आधार बनेगा। उन्हें जितनी आर्थिक मजबूती मिलेगी जितने आगे वो बढेगी दुनिया उतना ही विकास करेंगीे शैली ने नये साल के पहले दिन कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और महिलाओं को हर जगह सम्मान मिल रहा है इसलिए महिलाएं देश और दुनिया के विकास में अब कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं महिलाओं का सभी को सम्मान करना चाहिए।
जनपद मुजफ्फरनगर में एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली शैली कादियान ने हाल ही मे मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर अप बनकर मुजफ्फरनगर के साथण्साथ देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बता दें शैली कादियान मुजफ्फरनगर की निवासी है और उनकी शादी विंग कमांडर धीरज कादियान से हुई है वही विंग कमांडर धीरज कादियान इस वक्त अहमदाबाद में स्क्वॉयडर्न लीडर है और उनकी पत्नी शैली कादियान दो बच्चों की मां है जिन्होंने हाल ही मे दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया फर्स्ट रनरअप का खिताब जीता यह मिसेज इंडिया प्रतियोगिता 500 कंटेस्ट में हुई थी जिसमें लास्ट तेरह में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतकर शैली कादियान ने मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है।
शैली बताती है कि मैं स्कूल में टीचर हूं और मेरे पापा नेवी में देश की सेवा कर चुके हैं मेरा भाई नेवी में देश की सेवा कर रहा है और मेरे पति भी देश की सेवा कर रहे हैं मुझे यह फर्स्ट रनर अप जीतकर बड़ी खुशी हो रही है और उसका सारा श्रेय में अपने मां बाप भाई और पति परिवार व दोस्तो को देती हु जिन्होंने मुझे पूरी हौसला अफजाई की है और पूरा सहयोग किया है वही मैं चाहती हूं कि जो लड़की एक गरीब परिवार में पैदा होती है और उसे कुछ बनने की इच्छा होती है तो मेरा उसके परिवार से ही निवेदन है कि उसकी पढ़ाई को ना रोके उसे उच्च शिक्षा दिलवाई और पढ़ाई में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें मैं महिलाओं के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं और यह मेरा एक नया प्लेटफार्म मिला है जिसमें महिलाओं के लिए बहुत कुछ करूंगी और आगे मिस वर्ल्ड 2022 मिस यूनिवर्स 2022 में भी प्रतिभाग करूंगी और कोशिश करूंगी कि यह खिताब भी विजेता बनकर मेरे ही नाम आए वही आपको बता दें शैली कादयान की शिक्षा दीक्षा विदेश में हुई है ।

No comments:
Post a Comment