मेेेरठ।शनिवार को सदर धर्मपुरी स्थित गुरु गोरक्षनाथ सिद्ध पीठ पर गुरु परिवार एवं सेवकों ने नव वर्ष एवं गौरव नाथ का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर केक काटा गया। गोरक्षनाथ के सेवक गौरव नाथ का जन्म नव वर्ष के दिन हुआ था हर वर्ष नये साल के दिन नव वर्ष की खुशी व जन्मदिन साथ साथ मनाया जाता है इस अवसर पर सिद्ध पीठ के सेवक अशोक कुमार ने गुरु गोरक्ष नाथ की पुजा अर्चना की तथा गुरु से आशीर्वाद लिया जिसमें गुरु परिवार के सदस्यों ने भाग लिया तथा वहीं छोटे छोटे बच्चों ने मीयूजिक सिस्टम पर खुब डांस किया तथा हल्का जलपान एवं केक एक दुसरे को मिलकर खिलाया इस अवसर पर आरव मित्तल अमिता गीता देवी आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment