मेरठ । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभागए उप्र लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्रों हेतु मेरठ में छात्रावास उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है। जो दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक या प्राविधिक शिक्षा वाले कालेजों में नियमित रूप से स्नातक,स्नाकोतर चिकित्सा इंजीनियरिंग आदि में अध्ययनरत् होंगे, उन्हीं दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्रों को छात्रावास में रहने के लिए सुविधा प्रदान की जायेगी।
उन्होने बताया कि जिन दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्रों का प्रवेश शिक्षण संस्थाओं में हो चुका है। ऐसे दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, श्रवणबाधित छात्र अपना पंजीकरण उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित छात्रों हेतु छात्रावास, घाट रोड. दिल्ली रूड़की बाईपास मार्गद्ध निकट पंचवटी इंजीनियरिंग कालेज, मेरठ में करा सकते है। प्रवेश शुल्क एससी,एसटी हेतु रू 200.00 एवं सामान्य श्रेणी हेतु रू 300.00 देय होगा तथा कॉसन मनी रू 200.00 कमरे का किराया रू 50.00 विद्युत व्यय रू 50.00 देय होगा। विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा जारी दिशा.निर्देश के अनुसार की जायेगी। अन्य अतिरिक्त जानकारी समरजीत सिंह अधीक्षक से मोबाइलनं0 9236010828 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

No comments:
Post a Comment