युवा भारत का भविष्य. सभी कराये कोविड टीकाकरणए उ0प्र0 में हुआ रिकार्ड टीकाकरण.- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का करें पालनए अन्यो को करें प्रेरित.- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

  मेरठ ।जनपद में आज प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुक्रम में 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओ का कोविड टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिस लाईन निकट अंबेडकर चैक पर  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने टीकाकरण का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होने टीकाकरण कराने आये युवाओ से कहा कि वह भारत का भविष्य है इसलिए सभी युवा आगे आकर स्वयं कोविड टीकाकरण कराये व अन्यो को भी प्रेरित करें। उन्होने कहा कि उ0प्र0 में रिकार्ड टीकाकरण किया गया है।



सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होने उपस्थित युवाओ से कहा कि वह कोविड,प्रोपिएट बिहेवियर का स्वयं भी पालन करें और अन्यो को भी प्रेरित करे। उन्होने सभी का आहवान किया कि वह मास्क का उपयोग करे। सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें व नियमित अंतराल पर हाथ धोये व सैनेटाईजर का उपयोग करे। उन्होने युवाओ का टीकाकरण प्रारंभ होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीएमओ डा अखिलेश मोहन, यूपीएचसी प्रभारी डा. अंकुर त्यागी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व युवा उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts