फाइनल  मुकाबले में डिवाइन एकेडमी सहारानपुर को हराया 

 मेरठ। करन पब्लिक व आईटीआई के मैदान पर चल रहे 10 वें हेमा कोहली मैमोरियल टी 20में जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमें करन पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर के डिवाईन एकेडमी को 59 रनों से हरा कर ट्राफी पर अपना कब्जा किया। 

आईटीआई मैदान पर खेले गये फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए करन पब्लिक स्कूल ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर  कर 151 का लक्ष्य डिवाइन के समक्ष रखा। अरूण ने 41 वासु ने 30रन बनाये। शिवम व विपूल ने दो-दो विकेट प्राप्त ेिकये। डिवाईन एकेडमी  की टीम 92 रनो पर सिमट गयी। सूर्याश ने 51 रन बनाये। यश ने पांच विकेट प्राप्त किये। आईटीआई के प्रधानाचार्य वी पी अत्री , आंनद त्यागी ,प्रभारी सात विधान सभा आदि ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि कल सीनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल स्टैग यौद्घा बनाम हिन्दु महा सभा अमृतसर के बीच खेला जाएगा।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts