किशोरों के टीकाकरण को प्राथमिकता दें अभिभावक : डा. सागर
जनपद में घर-घर जाकर किया जा रहा टीकाकरण
खांसी-जुकाम हो तो तुरंत करवाएं कोरोना जांच
शामली, 18 जनवरी 2022 जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में कोरोना टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है साथ ही टीकाकरण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ हा 15-18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण के लिए केंप लगाए जा रहे हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कोरोना टीकाकरण को शत-प्रतिशत कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जनपद के शामली,कैराना,ऊन, कांधला, थानाभवन, कुडाना आदि विकास खंडों में कोविड टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें प्रत्येक बूथ पर 200 किशोरों को को-वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा किशोरों के टीकाकरण को अभिभावक प्राथमिकता से ले, इसके साथ ही 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना टीकाकरण अवश्य करवाएं। जो लोग किसी कारणवश छूट गए हैं वह भी टीकाकारण अवश्य करवा लें। इसके साथ ही जनपद में घर-घर टीकाकरण किया जा रहा है जो लोग बूथ तक आने में असमर्थ है वह अपना टीककरण घर पर ही करवाएं।
आरआरटी जानेगी संक्रमितों का हाल
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में कोरोना संक्रमितों का हाल जानने के लिए आरआरटी लगाई गई हैं, जो कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके घर जाकर उनका हाल-चाल जानेगी और उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराएंगी। कोरोना संक्रमित व्यक्ति से सात दिन के होम आइसोलेशन के दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से ली जाएगी।
कंट्रोल रुम में शिकायत का तत्काल होगा निस्तारण
जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम एंड कमांट सेंटर नंबर 01398-270203 पर अपनी शिकायत बता सकते हैं, जिसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
लक्षण दिखने पर करवाएं जांच
जिला सर्विंलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने कहा-यदि किसी व्यक्ति में कोविड के शुरुआती लक्षण जैसे-खांसी जुकाम आदि नजर आते हैं तो वह बिना देर किए कोरोना जांच अवश्य करवाएं और टीकाकरण भी करवाएं
कोविड के शुरुआती लक्षण
• हल्का बुखार
• सिर दर्द
• सर्दी
• खांसी


No comments:
Post a Comment