टीकाकरण केंद्र जाने में असमर्थ हैं तो घर बैठे टीका लगवाएं : सीएमओ
- बुजुर्ग और दिव्यांग उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ
- नजदीकी टीकाकरण केंद्र या फिर कंट्रोल रूम पर करें संपर्क
- सीएमओ- डीआईओ के मोबाइल पर कर सकते हैं एसएमएस
हापुड़, 18 जनवरी, 2022। 15 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को कोविडरोधी टीका लगवाना जरूरी है। टीकाकरण का ही असर है कि कोविड की तीसरी लहर में लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। कोई व्यक्ति यदि टीकाकरण केंद्र तक जाने में समर्थ नहीं है तो चिंता न करें, स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को घर पर टीकाकरण की सुविधा मुहैया करा रहा है। दिव्यांग और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जो किसी बीमारी से भी ग्रसित हैं, इस सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने दी। उन्होंने बताया घर पर टीकाकरण की सुविधा के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र या फिर कोविड कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लाभार्थी सीधे सीएमओ या जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव कुमार के नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं।
सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने कहा - स्वास्थ्य विभाग की इस समय प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों को जल्दी से जल्दी, कोविडरोधी टीके के रूप में सुरक्षा कवच दिया जा सके। इसके लिए विभाग हर संभव सुविधा देने को तत्पर है। जनपद में 27000 वरिष्ठ नागरिक अन्य बीमारियों से ग्रसित (कोमोर्बिड) हैं। इनमें से जिन लाभार्थियों को दूसरा टीका लगे नौ माह का समय पूरा हो चुका है, उन सभी को टीके की तीसरी (एहतियाती टीका) डोज दी जा रही है। 10 हजार ऐसे वरिष्ठ नागरिक दूसरी डोज के बाद नौ माह का समय पूरा कर चुके हैं, इन सब को एहतियाती टीका लगाया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक अपने घर पर ही स्वास्थ्य विभाग से निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए परिवार का कोई सदस्य नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जानकारी दे दे, या फिर कंट्रोल रूम पर फोन करके अपनी जरूरत बता दें। स्वास्थ्य विभाग उनके घर पर ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
सीएमओ ने कहा वरिष्ठ नागरिकों के अलावा यदि कोई दिव्यांग है, जो टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ है, घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकता है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने टीकाकरण तेज करने के निर्देश दिए हैं, खासकर बुजुर्गों और एहतियाती टीका और 15 वर्ष से अधिक आयु के किशोरों के टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश हैं। टीके की एहतियाती खुराक लेने के लिए पात्र बुजुर्गों का टीकाकरण इस माह के अंत तक पूरा करने का प्रयास है।
घर पर टीका लगवाने के लिए संपर्क करें :
घर पर टीका लगवाने के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र के अलावा कोविड कंट्रोल रूम 0122-2304836, 0122-2304837, 0122-2304838 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सीएमओ डा. रेखा शर्मा को 9837078465 पर और डीआईओ डा. संजीव कुमार को 9412126202 पर एसएमएस भी कर सकते हैं।
x
No comments:
Post a Comment