सर्दी को देखते हुए गौवंशों को गुड़ खिलाने के निर्देश 

छतारी : बीते कई दिनों से लगातार हो रही बूंदाबांदी के बाद सर्दी बढ़ गई है। ऐसे में नगर पंचायत छतारी की अस्थाई गौशाला का अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कर्मचारियों गौवंशों को बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखने समेत गुड़ खिलाने के निर्देश दिए हैं।

छतारी नगर पंचायत में शासन के निर्देश पर अस्थाई गौशाला बनवाई गई है। जिस में इन दिनों 5 दर्जन से अधिक गौवंश मौजूद हैं। जिनकी देखरेख के लिए नगर पंचायत द्वारा गौशाला में 4 कर्मचारियों को तैनात किया है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी को देखते हुए रविवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने छतारी की अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गौशाला में तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए गौवंशों को समय से चारा पानी देने के बाद समय से अंदर (छाया) में बांध दिया जाए। बदलते मौसम के साथ बढ़ती सर्दी को देखते हुए सभी गौवंशों को गुड़ खिलाया जाए। उसी दौरान ईओ बताया अस्थाई गौशाला मैं मौजूद गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए गौशाला की सभी गौवंशों को गुड़ खिलाने के निर्देश दिए हैं। वही कर्मचारियों विशेष रूप से गौवंशों सर्दी से बचाव रखने की अपील की है। ईओ ने बताया नगर पंचायत की अस्थाई गौशाला के गौवंशों की देखरेख के लिए समय-समय पर पशु चिकित्सक टीम गौशाला पहुंचकर उनकी सेहत का ध्यान रख रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts