छतारी : रविवार को छतारी कस्बा सहित देहात क्षेत्र के कॉलेजों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीकाकरण बूथों का आयोजन किया गए। रविवार दोपहर पहासू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने टीकाकरण बूथों का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने टीमों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 

छतारी के पहासू रोड़ स्थित देवी सरन जनता इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज, लाल बहादुर हाईस्कूल, अशरफी लाल जूनियर हाईस्कूल सहित आधा दर्जन स्व अधिक कालेज में कोविड-19 टीकाकरण के लिए बूथ लगाएं गए। जहां पर सभी बूथों पर अलग-अलग लक्ष्य रखा गया है।यह लक्ष्य कालेज के बच्चों के अनुसार दिया गया है। आयोजित कोविड-19 टीकाकरण का रविवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. मनोज कुमार, बीपीएम अनिल कुमार, आईओ आकाश कुमार ने पहासू रोड़ स्थित अनाज मंडी के निकट स्थित देवी सरन जनता इंटर कालेज में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया। जहां पर लगी कोविड-19 टीकाकरण टीम को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा कि कालेज में शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं को टीकाकरण कराया जाए। जहां चौढेरा स्थित लाल लालबहादुर शास्त्री स्मार्क में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण का राजस्व प्रभारी निरीक्षक रूप सिंह ने निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक से अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील की। उधर, डा. मनोज कुमार ने बताया 3 बजे तक 1567 छात्र-छात्राओं को कोविड-19 टीकाकरण कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts