सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट---                     
मेरठ - अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा नगर निगम मेरठ के तत्वावधान में आउटसोर्सींग सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चल रही तीन दिवसीय हड़ताल बुद्धवार को नगर निगम द्वारा 16000 वेतन करने के उपरांत स्थगित कर दी गई । पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार संगठन द्वारा बोर्ड बैठक के दौरान टाउन हॉल मेरठ में संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद कुमार बेचैन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ढिन्गीया, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह ,शाखा अध्यक्ष दिनेश सूद एवं शाखा महामंत्री राजू धिन्गीया जी के नेतृत्व में संगठन के द्वारा   समान कार्य समान वेतन, संविदा बहाली व अन्य मांगो को लेकर आउटसोर्सींग सफाई  नगर निगम द्वारा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चल रही तीन दिवसीय हड़ताल
16000 वेतन में  बदोतरी करने के उपरान्त स्थगित कर दी गई  । बुद्धवार को भी बारिश के बावजूद सफाई कर्मचारी और संगठन के नेता जमे रहे । तत्पश्चात बोर्ड बैठक में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के 16000 वेतन करने पर विचार विमर्श किया गया और तत्पश्चात बोर्ड बैठक में 16000 मासिक वेतन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। 3 जनवरी से संगठन द्वारा नगर निगम कार्यालय के अवशोषण सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था। धरने के तीसरे दिन संगठन  द्वारा सभी मांगों को दोहराते हुए टाउन हॉल में प्रदर्शन किया गया ।
 इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेमकिशन टाँक , ज़िला अध्यक्ष सूरज सिंह टाँक, शाखा कार्यकारी अध्यक्ष सागर सिलेलान, शाखा उपाध्यक्ष मोनू वैद , सोनू भैनवाल , अर्जुन महरौल , नवीन गेहरा , अशौक सारवान, दीपक जहाजपुरिया, पवन  राजोरिया, सोनू चड्ढा, पंकज चिडालिया, अनिल भाटिया, प्रवीण लोहरे, सुनील चिडालिया, सनी चिन्डा लिया, अनिल चावला, चौधरी देव आनंद , प्रवीण मनोथिया ,अमित टाँक, अनूप वैद , रवि सूदआदि विशेष रूप से उपस्थित  थे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts