सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-------

बारिश के ठंड बढ़ने से लोग घरों में रहे कैद

सरधना (मेरठ) नगर  क्षेत्र में बुद्धवार को दिन निकलने के साथ के  बारिश शुरू हुई जो दिनभर धीमी गति से रिमझिम रिमझिम बरसती रही। बारिश ने मौसम को पूरी तरह ठंडा कर दिया  घरों के बाहर निकले लोगों को ठंड और कीचड़ का  सामना करना पड़ा । कहीं जलभराव तो कही कीचड़ के बीच से होकर गुज़रे लोग। नगर के बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोग दस्तक नहीं दे सके नगरवासी भी जरुरी कामों को लेकर ही सड़क पर आए। जिसके चलते बाजारों में दिन भर दुकानदार ग्राहको की राह तकते दिखाई दिए। नगर का अशोक स्तम्भ क्षेत्र नगर का ह्रदय स्थल माना जाता है। बारिस से बढ़ी ठंड के चलते लोग बाजारों में नहीं पहुँच सके नगर का गंज बाजार लश्कर गंज बुद्ध बाजार चौक बाजार की सड़के दूरतक खाली दिखाई दी। अशोक स्तम्भ के निकट कपडा व्यापारी नसरुद्दीन मालिक ने बताया की दिनभर 100 रुपयों की भी दुकानदारी नहीं हुई। लश्कर गंज बाजार में किराना की दुकान चला रहे राजीव जैन ने बताया की बरसात के मात्र दस प्रतिशत दुकानदारी रही है रहे। रंग रोगन का काम करने वाले दीपक जैन ने बताया की बरसात के कारण दिन भर पन्नी की दुकानदारी रही है। नसीर खान ने बताया की उनकी दुकान पर अधिकांश ग्राहक छाते खरीदने आए। बंटी बूट हाउस के मालिक वीरेन्द्र चौधरी ने बताया की बुधवार को पल्स्टिक से बने जूतों के  गृहक अधिक रहे लेकिन रोजमर्रा के हिसाब से दुकानदारी मात्र दस प्रतिशत ही रही। राणा मोबाईल के मालिक अशरफ राणा ने बताया की दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते रहे। यहाँ तक की डॉक्टरों के पास भी मरीजों का टोटा देखा गया बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम ने बताया की बरसात और ठंड के चलते मरीजों की संख्या मात्र बीस प्रतिशत ही रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts