सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट-----

सरधना (मेरठ) श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर दौराला में प्रभारी सुधा अस्थाना की देख-रेख में कैम्प लगाकर कोरोना महामारी से बचाव हेतु 15 से 18 वर्ष की 453 छात्राओं को वैक्सीन लगवाई गयी , शेष छात्राओं को कल भी वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रधानाचार्या डॉ0 नीरा तोमर ने कहा कि हमारी सरकार का यह प्रयास अति सराहनीय है इसके लिए उन्होंने सरकार का और वैक्सीन लगाने वाली टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने छात्राओं को इस महामारी की भयावहता का ज्ञान कराते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया।


       प्रधानाचार्या डॉ0 नीरा तोमर ने कहा कि आज सभी मिलकर एक शपथ लें कि अब से बिना मास्क के कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकलेगा एवं अपने परिवार के सदस्यों को भी घर से बाहर नहीं निकलने देगा, हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हम और हमारा परिवार सुरक्षित हो सकता है।..ऐसे ही एक - एक कदम बढ़ाते हुए हमारा पूरा शहर सुरक्षित होना शुरू हो जाएगा। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के मिले  उससे हाथ जोड़कर मास्क पहनने के लिए निवेदन जरूर करें, क्योंकि कोविड ओमीक्रोन धीरे धीरे अपने पैर पसारने लगा है। अतः 


इससे पूर्व हम सब सतर्क हो जाएं।


"एक पहल देश की सुरक्षा के लिए" आज इस कार्य में समस्त विद्यालय परिवार का पूरा सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts