बागपत। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के सम्मेलन की लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सम्मेलन का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपीटर हाॅल में आयोजित हुआ। जिसका जनपद में सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ध्यानपूर्वक सुना कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा पूर्व में भी कोरोना की लड़ाई में जनपद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा आने वाले समय में कोरोना से लड़ने के लिए निगरानी समितियों में पुनः सक्रिय भागीदारी करते हुए आशा के साथ मिलकर सर्वे करें। जिसमें कोरोनो के लक्षणों वाले लोगों की पहचान करें तथा कोरोना टीका से छूटे हुए प्रथम एवं द्वितीय डोज के लोगों की सूची तैयार कराकर शतप्रतिशत टीकारण कराने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही साथ कोरोना के नये वेरियंट के बारे में भी लो को जागरूक करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन एवं जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment