मेरठ। पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट काॅलिज, मेरठ में इण्टर काॅलिज वाॅलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ काॅलिज के निदेशक डाॅ. निर्देश वशिष्ठ ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में काॅलिज की आठ टीमों ने भाग लिया।
अर्जुन काकरान ब्वाइज की टीम (अर्जुन काकरान, आर्यन काकरान, अभिषेक पुण्डीर, अर्चित कुमार, आदित्य गुप्ता, अनन्त महेष्वरी, एवं विशाल शर्मा) ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। द्वितीय स्थान पर अंकित चैहान ब्वाइज टीम (अंकित चैहान, चिराग राजपूत, कवीश, महत्व, अक्षय एवं अभिषेक पोसवाल) रही। इस टूर्नामेंट के पश्चात काॅलिज के निदेषक डाॅ0 निर्देश वशिष्ठ ने सभी टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दीं। टूर्नामेंट का सफल संचालन श्री विनोद कुमार, स्पोट्र्स आॅफीसर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर काॅलिज के डीन डाॅ0 मनोज शर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ0 रोबिन्स रस्तौगी, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डाॅ0 प्रदीप गुप्ता, डाॅ0 देवेश गुप्ता, डाॅ0 नीरू चैधरी, अनुराधा त्यागी, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, शिखा मांगा, अश्वनी ठाकुर, शशांक गर्ग, चिराग जैन, संयम जैन, चिराग त्रेहान, स्वाति अग्रवाल, लकी, रूचि सिंह, राधे श्याम, राजीव पोसवाल, आकाश शर्मा, कमल सिंह, सुमन सिंह, अर्जुन सिंह, प्रवीन कुमार गौतम, राजीव कुमार, प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment