कॉलेज ऑफ लाॅ में किया गया आयोजन
मेरठ। यूनिवर्सिटी कोटा, राजस्थानकालेज ऑफ लाॅ आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ में राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय ‘चेजिग डायमेंशन ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन इण्डिया’ रहा। जिसमें मुख्य रूप से तीन वक्ताओं ने अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। आज के इस बेबिनार में प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर (डाॅ0) नीतू नवल डीन स्कूल ऑफ लीगल स्टडी एण्ड गर्वनेंस करियर प्वाइंट रही।
अपने विचारों को व्यक्त करते हुए उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बौद्धिक सम्पदा हमारे सामाजिक एवं दैनिक जीवन के किस प्रकार उपयोगी है तथा इससे विधि के विद्यार्थियों को किस प्रकार उपयोगी बनाया जा सकता है। उन्होंने आईआईएमटी परिवार की काफी सराहना की तथा आज के परिवेश में बौद्धिक सम्पदा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
दूसरी वक्ता कालेज ऑफ लाॅ की असिस्टेंट प्रोफेसर मिस पलक शर्मा नेे कापीराइस, कापीराइट्स प्रकार एवं ट्रेड मार्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि आज के शिक्षण कार्यो में इसकी क्या उपयोगित्ता है तथा कोई भी व्यक्ति इसके उल्लंघन के लिए किस सीमा तक उत्तरदायी ठहराया जा सकेगा।
राष्ट्रीय वेबिनार के तीसरे वक्ता के रूप में कालेज ऑफ लाॅ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मि0 संदीप कुमार ने बौद्धिक सम्पदा के पंजीकरण एवं उसके उल्लंघन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारों से स्रोताओं को अवगत कराया। अंत में सभी वक्ताओं से कालेज आॅफ लाॅ के प्रवक्ताओं ने प्रश्न किया जिसका सभी ने बहुत ही सुलझे शब्दों में जबाब दिया।
कार्यक्रम की संयोजिका कालेज ऑफ लाॅ की असिस्टेंट प्रोफेसर मिस गार्गी सिंह ने समी वक्ताओं का पहले परिचय कराया उसके बाद उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार ज्ञापन डीन कालेज ऑफ लाॅ डाॅ अनिरूद्ध राम ने किया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेड ऑफ डिपार्टमेंट डाॅ0 एहतशाम अंसारी, डाॅ0 अमितेश आनन्द, डाॅ0 आशुत्तेश आनन्द, मि0 प्रदीप सिह, राजबीर कुमार, अजय कुमार, जुनेद अंसारी, मिस साक्षी सोलंकी, साबिया मलिक, सारिका उज्जवल, साइस्ता कहकसा, मीनाक्षी बजाज, मिस अंनजुम ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

No comments:
Post a Comment