Lucknow-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने सामने हैं। कन्नौज के मशहूर इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन को आयकर विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया है। पंपी को आयकर विभाग की टीम अपने साथ कन्नौज से कानपुर ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। खबरों के मुताबिक, दौरान IT की टीम अपने साथ कई बैग में दस्तावेज़ भी ले जाती दिखी है।
दरअसल, पिछले करीब 4 दिन से पुष्पराज जैन के एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों की पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही थी। सोमवार सुबह आयकर विभाग के कुछ अधिकारी और आधा दर्जन पुलिसकर्मी पंपी जैन के घर पहुंचे। इसके बाद सुबह 9 बजे के करीब ये लोग पुष्पराज जैन को अपने साथ ले जाते दिखे खबर ले है कि कन्नौज में जैन के घर और फैक्ट्री पर अब भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

No comments:
Post a Comment