सहारनपुर। अपराध शाखा और सरसावा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड के दौरान सरकारी तेल पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ लोगों को मय चोरी किए हुए 12 सौ लीटर पैट्रोल के छह ड्रम, 200 लीटर डीजल का एक ड्रम, चोरी में इस्तेमाल दो कार, एक ट्रैक्टर मय टैंकर, तीन अदद देसी तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस और तीन कारतूस के खोखेे के साथ गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी फरार है।

           एसएसपी आकाश तोमर ने रविवार तीसरे पहर पत्रकारों को यह जानकारी दी।  बताया कि यह गिरोह दो साल से तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। एक लाख लीटर तेल एक करोड रूपए कीमत का हो सकता हैै, का नुकसान पिछले दो सालों में देश को पहुंचाया है। इस गिरोह के खिलाफ गैगंस्टर एक्ट में भी कार्रवाई जी जाएगी। गिरोह का सरगना संदीप पुत्र राजबीर है। जों पूर्व में इसी मामले में हरियाणा में जेल जा चुका है। एसएसपी ने इस घटना के खुलासे को एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ नकुड और अपराध शाखा एवं सरसावा पुलिस की टीम को लगाया था। जिनकी कोशिशों से आठ अभियुक्त शुभम पुत्र नैन कुमार, संदीप पुत्र राजबीर (छपरौली बागपत), गुरमीत पुत्र मदन एवं अजय पुत्र विक्रम निवासीगण गांव सहजवा थाना रामपुर मनिहारान, भूपेंद्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी गांव भूरा कंडेला थाना कैराना जिला शामली, शुभम पुत्र जनेश्वर एवं अजित पुत्र मोल्हड निवासी ग्राम ढाढेकी थना लक्सर जिला हरिद्वार को गांव कादरगढ के जंगल से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। तीन आरोपी सोनित पुत्र सतीश गांव मोहिद्दीनपुर थाना नकुड, प्रीतम निवासी कुंआखेडा लक्सर हरिद्वार, विनीत गांव तेजलहेडा, थाना छपार मुजफ्फरनगर फरार है।

      एसएसपी तोमर ने बताया कि संदीप से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर तेल चोरी की घटनाओे में शामिल अभियुकत उदित कुमार पुत्र विरेंद्र कुमार भोपा जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। संदीप ने पुलिस को बताया कि थाना गागलहेडी क्षेत्र और उत्तराखंड राज्य में तेल चोरी की घटनाएं की है। पैट्रोल पंप मालिक उदित कुमार ने बताया कि उनके पैट्रोल पंप का लाइसेंस इसी माह अगस्त माह में समाप्त हो गया था। मुजफ्फरनगर के सप्लाई विभाग के बाबू से सांठगांठ कर पैट्रोल पंप चल रहा था। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने पुलिस टीम को एक लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts