मेरठ। यूपी के सिद्घार्थ नगर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मेरठ के दीपांशु ने अंडर-16 में कांस्य पदक प्राप्त कर मेरठ का नाम रोशन किया है। प्रतियोगित में प्रदेश भर के एथलेटिक ने शिरकत की है।
जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में आयोजित की गई राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मेरठ के दीपांशु ने 16वर्ष वर्ग की 2 किलोमीटर में कांस्य पदक जीता। दीपांशु, विशाल सक्सेना, अमिता सक्सेना के पास में 2 किलोमीटर रेस की तैयारी कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त बालक 20 वर्ष 8 किलोमीटर की क्रॅस कंट्री रेस में मेरठ की टीम ने काँस्य प्रदक जीता। इस टीम में अभिषेक मलिक, बंटी, सागर,अरविंद सिरोही,साकिब त्यागी, संदीप सैनी सदस्य थे।इस टीम के अभिषेक, साकिब, संदीप के कोच गौरव त्यागी, अरविंद सिरोही के कोच सचिन भाटी, सागर के कोच आज़ाद सिंह लोहिया व बंटी के कोच विक्रांत पंवार को जिला एथलेटिक्स संघ के सभी सदस्यों की तरफ से शुभकामनाएं दी गयी है।

No comments:
Post a Comment