पूर्वी चम्पारण,बिहार भर्मन के दौरान विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप का निरिक्षण करनें पहुंचे मोतिहारी ज़िला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक तो वहीं पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल के साथ बौद्ध स्तूप के सौन्दर्यकरण व पर्यटन के विकास संबंधी मुद्दों पर गहन वार्त्ता की गई।विश्व विख्यात केसरिया बौद्ध स्तूप की उंचाई क़रीब 104 फ़ीट है। व लगभग 1400 सौ स्क्वायर फीट में फ़ैला हुआ है, बिहार टूरिज़्म अतुल भारत के अंतर्गत केसरिया बौद्ध स्तूप का पर्यटन के निरंतर बढ़ावा देने के लिए पूरे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। जिसमें साफ सफाई व्यवस्था,उत्खनन कार्य, सोलर लाइट,चिल्ड्रेन पार्क, का निर्माण, तालाब का कार्य चहारदीवारी निर्माण,सुरक्षा सुरक्षात्मक व्यवस्था को सुचारु रूप से अच्छा किया जाएगा। इस निरिक्षण करनें के दौरान कैफेटेरिया हाउस पहुंचे, जहां उसने कहा कैफेटेरिया हाउस को बेहतर तरीके से संवारा जायेंगा। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी को मार्च 2022 तक पूरा करनें का निर्देश दिया है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी,केसरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी,सीओ प्रवीन कुमार सिन्हा ,समेत बौद्ध स्तूप गाईड,शहेद्र यादव आदि मौजूद थे।
मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं पर्यटन विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल बौद्ध स्तूप का निरिक्षण किए
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...

No comments:
Post a Comment