नावकोठी (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी पंचायत के वार्ड नंबर 1 से बूढ़ी गंडक नदी में डूबे युवकों की अर्थी उठते ही माहौल गमगीन हो गया। बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक साथ एक ही वार्ड से तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद लाश को गांव आते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कुछ देर के बाद मृतक की लाश को जलाने हेतु अर्थी उठाई गई। अर्थी के उठते ही मौजूद सभी लोगों के आंसू निकल गए। परिवार वाले तो रोते-रोते बेहोश हो रहे थे। बताते चलें कि एक ही मोहल्ले से एक ही साथ तीन युवक राहुल कुमार, कुलदीप मोची और विक्की कुमार की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई थी। मौत के बाद बखरी विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामशंकर पासवान ने मृतक के परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी।वहीं जिला परिषद प्रतिनिधि ने कहा कि परिवारवालों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।  वीडियो निरंजन कुमार ने तीनों मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुदानों को दिलाने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने तत्काल पंचायत सचिव को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं नवनियुक्त मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिट्टू ने अपने निजी कोष से मृतक के प्रत्येक परिवारों को  ₹7000 का आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस घटना के बाद संपूर्ण ग्रामवासी मर्माहत हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts