मोदीनगर।बिशोखर रोड पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल को ठीक न कराए जाने पर संस्था के सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के द्वार पर धरना देने की चेतावनी दी है मातृभूमि सेवा संघ के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की थी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास भारतीय ने कहां कि प्रतिमा स्थल के निकट नाले को दुरुस्त करने के लिए प्रतिमा स्थल के आसपास टूट-फूट की गई थी उन्होंने बताया नाले का कार्य हुए लगभग एक माह बीत चुका है इसके अलावा सारा रोड पर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल लगभग 3 माह से क्षतिग्रस्त है संस्था के सदस्य कई बार प्रतिमा स्थलों को दुरुस्त कराए जाने की मांग कर चुके हैं उन्होंने कहा अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के घरों के द्वार पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा इस अवसर पर सिद्धार्थ ठाकुर आशुतोष सक्सैना अविनाश झा पप्पन सेन योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment