मेरठ।उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सोमवार को अचानक मेरठ पहुंच गए। न्यू सूरजकुंड बिजलीघर का निरीक्षण किया। जेई व अन्य कर्मचारियों से बात की। उपभोक्ताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद स्टोर, वर्कशॉप और बिजली अधिकारियों के दफ्तर पहुंच गए। सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

उप्र पावर कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार के औचक निरीक्षण से सोमवार को बिजलीकर्मियों में खलबली मची रही। न्यू सूरजकुंड बिजलीघर पर उन्होंने कर्मचारियों से राजस्व वसूली से लेकर बिजली विभाग की योजनाओं तक की जानकारी ली। साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायतों, उनके समाधान के तरीके और समस्या निस्तारण की भी विस्तृत जानकारी ली। एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य अभियंता मेरठ जोन संजय आनंद जैन, अधीक्षण अभियंता शहर विजयपाल, अधिशासी अभियंता सचिन कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts