मेरठ।कैंपस और कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर और लॉ कोर्स में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चौ.चरण सिंह विवि ने एक फिर से रजिस्ट्रेशन खोल दिए हैं। स्नातक में बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स जबकि पीजी में एमपीईएस कोर्स को छोड़कर बाकी सभी कोर्स में आज और कल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे। एलएलबी में भी इन दोनों दिनों में रिक्त सीटों पर पंजीकरण करा सकते हैं।
विवि के अनुसार पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्रों को दोबारा पंजीकरण की जरूरत नहीं है। नए छात्र पंजीकरण करा सकते हैं। छात्रों आज और कल अपनी लॉगइन आईडी से ब्लैक ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र इन ऑफर लेटर पर कॉलेज एवं कोर्स का नाम लिखकर जमा करा सकेंगे। कॉलेज दो से चार दिसंबर तक मेरिट बनाते हुए प्रवेश करेंगे। कॉलेजों को हर हाल में चार दिसंबर को प्रवेश कंफर्म करने होंगे।
23 दिसंबर को होगा विवि में दीक्षांत
विवि में 33वां दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को होगा। राजभवन ने तिथि निर्धारित करते हुए मुख्य अतिथि का नाम, डायस प्लान, भाषण सामग्री और क्षण-प्रति-क्षण कार्यक्रम उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। राजभवन के निर्देशों के बाद विवि ने समारोह की तैयारी तेज कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts