मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म ‘मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी’ में योद्धा के किरदार में नजर आएंगे। सुनील शेट्टी लंबे अरसे के बाद वॉरियर लुक के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी जल्द ही निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी सोलहवीं शताब्दी के समुद्री योद्धा के किरदार में नजर आएंगे। सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में सुनील शेट्टी बढ़ी हुई दाढ़ी, शरीर पर लोहे का कवच और हाथ में तलवार लिए बिल्कुल किसी फाइटर के रोओ में नजर आ रहे हैं।इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, ‘नमस्ते’। गौरतलब है कि फिल्म ‘मरक्कड़- द लायन ऑफ द अरेबियन सी’ 02 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की लाइफ पर आधारित है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts