गिरफ्तारी न होने पर अनशन पर बैठे किसान
 

मेरठ । सर्दी की दस्तक के साथ देहात में टयूबवैल में मोटर चोरी की घटनाओं में  इजाफा हो गया है। मंगलवार को किसान  नेता विजयपाल घोपला के नेतृतव  में किसानों ने परतापुर थाने का  घेराव करते हुए थाने के बाहर अनशन पर बैठ गये।  काफी देर तक पुलिस मिन्नत करती रही। लेकिन किसान नेताओं को जब चोरी  की घटनाओ पर नकेल नहीं कसती है।तब तक अनशन जारी रहेगा।



      अनशन पर बैठे विजस पाल घोपला का कहना था कि पिछले साल  परतापुर के गांव गेझा  मार्ग पर किसनों के खतों से सौ से अधिक मोटर चोरी हो गयेथे। पुलिस ने घटना के  खुलासे का आश्वासन किसानों को दिया था। लेकिन आज तक  मोटर चोरी करने वालों को पुलिस पता  नहीं चला पायी। इससे पता चलता है। पुलिस कितनी तेज तर्रार है। उन्होने बताया पिछले एक सप्ताह से खेतो से किसानों के मोटर चोरी हो रहे है। पहले  किसान गन्ना भुगतान से परेशान चल  रही है। ऐसे में मोटर चोरी होने पर उसे अपनी फसल पर खतरा मडराता दिखाईे दे रहा है। उन्होने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनका एक रटारटाया जवाब होता है। पुलिस चोरी की तलाश कर रही है। उन्होने साफ कहा जब तक पुलिस ठोस आश्वासन नहीें देती है। अनशन जारी रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts