एसटीएफ के लिए चुनौती बना बबलू

मेरठ। यूपीटीइटी पेपर लीक मामले में फरार युवक बबलू का अब मेरठ कनेक्शन एसटीएफ खंगाल रही है। कई जिलों में उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी की लोकेशन नहीं मिलने से एसटीएफ की परेशानी बढ़ रही है। एसटीएफ पेपर लेने वालों की सूची भी तैयार कर रही है। वहीं इसी बीच सोमवार की देर रात एसटीएफ की टीम ने बागपत के बड़ौत से एक और आरोपित को धर दबोचा है। इससे पूछताछ की जा रही है। बबलू भी जल्‍द ही पुलिस के शिकंजे में होगा।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पेपर लीक मामले में शामली जिले के बुटराड़ी गांव से रवि पंवार निवासी नाला गांव थाना कांधला, मनीष उर्फ मानू निवासी झाल गांव थाना कोतवाली शामली और धर्मेंद्र निवासी बुटराड़ी थाना कोतवाली शामली को गिरफ्तार किया था। उनका चौथा साथी अजय उर्फ बबलू निवासी नाला गांव फरार है। बबलू ही पांच लाख में मथुरा से पेपर खरीदकर लाया था। उसकी तलाश में एसटीएफ की टीम शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा जिले में तलाश कर रही है। एसटीएफ सीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि फरार बबलू को गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि उसने मेरठ में किन-किन को पेपर दिया था या फिर यहां का कोई व्यक्ति उसके साथ तो नहीं था। जांच में कुछ नाम और सामने आए हैैं। उनकी भी पड़ताल की जा रही है।
फरार बबलू और पकड़े गए उसके तीन साथियों ने कई अभ्यर्थियों को पेपर दिया था। अब पता किया ज रहा है कि किन-किन ने उनसे पेपर लिया था। पेपर कहां से आया, पता लगाया जा रहा।
एसटीएफ सीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि बबलू मथुरा से पेपर लगाया था, लेकिन पेपर मथुरा तक कैसे पहुंचा, यह भी पता किया जा रहा है। पकड़े गए तीनों आरोपितों से भी इस बारे में पूछा गया था। सही जानकारी बबलू की गिरफ्तारी के बाद सामने आएगी। दारोगा भर्ती में हो रही सेंधमारी का कनेक्शन भी इस फर्जीवाड़े से देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts