मेरठ। कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईदगाह के अंदर चोरों का एक गिरोह रेलवे प्लांट से लोहा चुराकर उसके छोटे टुकड़े कर रहा था। जानकारी होने पर कंकर खेड़ा पुलिस ने छापा मारकर चोरों को माल समेत गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए चोरों में गुलफाम व एक अन्य चोर शामिल है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना यामीन पुत्र ढव्वा थाना कंकरखेड़ा में एसपीओ है और दशकों से रेलवे के लोहा चोरी में संलिप्त है। उसके विरुद्ध पूर्व में शिकायत होने पर भी थाने का कुछ स्टाफ उसको संरक्षण दिए हुए है। आज गिरफ्तार हुए चोरों में गुलफाम यामीन का सगा भाई है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि चोरों को बरामद माल सहित आर०पी०एफ० पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts