मेरठ। सोमवार को मेरठ कालेज  में  दो गुटों  के बीच मारपीट के  बाद लालकुर्ती पुलिस ने मंगलवार को कालेज परिसर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बिना आई कार्ड मिले छात्रों को जमकर हडकाते हुए कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड दिया।
 बत दें सोमवार को कॉलेज परिसर में दोनो पक्षों के  बीच जमकर मारपीट हो गयी थे। जिसमें तीन छात्र  घायल हो गये थे। एतियात तौर पर मंगलवार को लालकुर्ती पुलिस ने कालेज परिसर में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के  अचानक पहुंचने पर छात्रों में हडकंप मचा गया। इस दौरान प्राचार्य कार्यालय ,लाइब्रेरी के पास घुम रहे  छात्रों के आई कार्ड चैक किय। इस दौरान कई छात्र ऐसे निकले जिनके पास आईकार्ड नहीं था। पुलिस ने उनसे कालेज मे आने का कारण पूछा तो छात्रों को  कहना है एडमिशन हो गया है। लेकिन अभी आर्ड कार्ड नहीं बन सके है। वही कुछ बाहरी तत्व भी दिखाई दिये । जिन्हें पूछताछ कर पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए बिना आई कार्ड कालेज में प्रवेश करने पर कार्रवाई की चेतावनी डे डाली । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts