मेरठ । भामाशाह क्रिकेट मैदान पर चल रहे मास्टर वैभव चैम्पियनशिप के ग्रुप बी के मैच मंगलवार से आरंभ हुए जिसमें पहले दिन खेले गये दो मैच में लखनऊ से मुरादाबाद को तीन रनों  से  हराया वही दूसरी और मेरठ ब्लू  ने गाजियाबाद टीम को 49 से हराया।
 ग्रुप बी का पहला मैच मेरठ ब्लू बनाम गाजियाबाद के बीच खेला गया। मेरठ ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। मेरठ की ओपनिंग जोडी शिवम  बंसल ने  30 हर्ष त्यागी ने 48 रन बनाये। गाजियाबाद की ओर से रितिक  वत्स ने तीन विक्रांत चौधरी ने दो विशाल व यश  गर्ग ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। बैटिंग करने मैदान में  उतरी गाजियाबाद की टीम ने सधी शुरुआत की। शुरुआती ओवर  में गाजियाबाद को उस झटका लगा जब  ओपनर बल्लेबाज ओम सैनी 9 रन बनाकर आउट  हो गये। इसके बाद विकेटों को पतन जारी रही। पूरी टीम 19.1 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गयी।   
     

         
दूसरा मैच  लखनऊ बनाम मुरादाबाद के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 106 रन बना सकी। जीत के इरादे से  मैदान में उतरी गाजियाबाद की टीम ने लखनऊ को कडी टक्कर दी। अंतिम ओवर तक मैच में रोमांच बना रहा। लेकिन आखिरी ओवर   में लखनऊ के गेंदबाजों  ने कसी गेंदबाजी करते हुए 6 रनों से मैच अपने नाम किया। इससे पूर्व ग्रुप ए में  मेरठ रेड  व मुजफ्फनगर पहले ही सेमीफाइनल में  जगह बना चुके है। दोनो सेमी  फाइनल मैच ३ दिसम्बर को खेले जाएंगे। 4 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला होगा । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts