मेरठ। शनिवार को एसडीएम अमित गुप्ता और एसीएमओ डॉ. प्रवीण गौतम ने मवाना सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में तैयार छोटे बच्चों के लिए दस बेड का कोविड वार्ड देखा। साथ ही पीकू वार्ड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डॉक्टरों ने पीकू वार्ड में लगाए गए वेंटिलेटर पर मरीज के साथ डेमो करके दिखाया। एसडीएम ने ऑक्सीजन प्लांट चलवाकर देखा और उसकी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों के लिए दो वेंटिलेटर लगाए गए थे। साथ ही दस बेड के वार्ड में बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पीकू वार्ड) तैयार किया गया था। कोविड की तीसरी लहर काफी घातक होगी जिससे लड़ने के लिए चिकित्सकों ने पीकू वार्ड में लगे वेंटिलेटर को चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। शनिवार को सीएचसी पहुंचे एसडीएम अमीत गुप्ता और एसीएमओ डॉ. प्रवीण गौतम ने डॉ.सतीश भास्कर के साथ अन्य चिकित्सकों को वेंटिलेटर चालू कर डेमो करने के लिए कहा। चिकित्सकों ने तैयार पीकू वार्ड में मरीज को भर्ती कर उपचार के लिए डेमो करके दिखाया। डेमो के बाद एसडीएम मवाना ने खामियों को दूर करने और सभी प्रकार से व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की बात कही। उसके बाद उन्होंने बच्चों के कोविड वार्ड की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.अरूण कुमार, डॉ.कपिल धामा आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts