मेरठ । दिल्ली देहरादून कंकर खेड़ा नेशनल हाइवे पर तेज गति से आ रही एक कार पैदल चल रहे युवक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसके चलते कार में सवार दो युवक व पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों की पहचान करनी की कौशिश की। लेकिन शवों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने तीनों के शवों को अपने कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।

यह दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार देर रात 1.15 मिनट के आसपास का है। बताया गया कि दिल्ली देहरादून हाइवे कंकरखेड़ा मून हाइट रिसोर्ट के पास तेज स्पीड में पोलो कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी। इसी दौरान कार के आगे एक युवक आ गया। कार की स्पीड़ तेज होने के कारण कार युवक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार युवक को अपनी चपेट में लेते हुए डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइड से टकराते ही कार सड़क पर पलटते हुए काफी दूर जाकर गिरी। कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के राहगिरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कंकरखेड़ा पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को पहले सीधा किया। कार में फंसे शवों को बामुश्किल बाहर निकाला। पैदल जा रहे युवक व कार में सवार दोनों युवकों के शवों की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन तीनों के शवों को पहचान नहीं हो सकी। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध सक्सेना का कहना है कि तीनों के शवों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts