मेरठ । सदर पुलिस ने एसएसपी की सर्विलांस टीम की मदद से एमपीएस मेन विंग में पचास लाख की फीस का घोटाला करने वाले एकाउटेंट को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने फीस में गबन करने की बात कबूली। उसने पुलिस को बताया कि उसने गबन किए गए रुपयों से एक मकान खरीद लिया है। जिसके चलते वह घोटाले की रकम वापिस नहीं कर सकता है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए हवालात में डाल दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया है। अब इससे रुपयों की रिकवरी भी कराई जाएगी।

मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग के डायरेक्टर विक्रम शास्त्री ने गत 16 अक्टूबर को सदर थाने में अपने स्कूल के एकाउटेंट श्रुतिधर त्रिपाठी के खिलाफ स्कूल फीस में पचास लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सदर पुलिस ने आरोपी एकाउटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। जब से आरोपी अपने घर पर ताला लगाकर फरार था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। शनिवार सुबह सदर पुलिस उसकी लोकेशन कंकरखेड़ा स्थित एक मकान पर मिली। एसएसपी की सर्विलांस टीम की मदद से सदर पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे कंकर खेड़ा स्थित एक रिश्तेदार के मकान पर दबिश डालकर दबोच लिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts