वैवाहिक समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दें प्रार्थना पत्र, प्री-लिटीगेंशन स्तर पर होगा निस्तारण
   

मेरठ ।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्जू काम्बोज ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रशासनिक अधिकारी तथा समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से दिनांक 02 अक्टूबर से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ श्री फूलचन्द पटेल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग मेरठ के सहयोग से कैन्ट बोर्ड हास्पिटल/कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर, मेरठ पर आम-जनता को जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें जनता को जागरूक किये जाने हेतु पम्फलेट आदि भी वितरीत किये गये।
उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद मेरठ मे रहने वाली जनता के लिए विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जायंेगा तथा उनको उनके अधिकारो एवं कर्तव्यों के बारे में भी बताया गया ताकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारो एंव कर्तव्यों का पूर्ण ज्ञान प्राप्त हो सके।
उन्होने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई वैवाहिक समस्या है तो वह भी अपना प्रार्थना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है ऐसे प्रार्थना का निस्तारण प्री-लिटीगेंशन स्तर निस्तारण किया जायेंगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक लाॅ काॅलेज मे लीगल एड क्लीनिक स्थापना कर दी गयी है वहां पर भी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डाॅक्टर विकास पालिया, डाक्टर इरशाद अहमद तथा सुपरवाईजर  मन्जू देवी द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डा0 विकास पालिया, डा0 इरशाद अहमद, सुपरवाईजर मन्जू देवी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts