सांसद ने आईटीआई साकेत में फीता काटकर किया अप्रेंटिसशिप मेले का शुभारंभ
अप्रेंटिसशिप मेले में कान्टीनेन्टल लिमिटेड ने आईटीआई साकेत के साथ किया एमओयू
मेरठ । राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना व मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आईटीआई साकेत में आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया। सांसद ने कहा कि मेरठ के अंदर बड़ी क्षमता है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 का ग्रोथ इंजन मेरठ है और मेरठवासियो ने यह करके भी दिखाया है। उन्होने कहा कि मेरठ अन्य जनपदो के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता रहे, इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहने चाहिए। मा0 संासद ने पांच युवाओ को अप्रेंटिसशिप के प्रमाण पत्र भी दिये। इस अवसर पर कान्टीनेन्टल लिमिटेड मेरठ ने आईटीआई साकेत के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये। अप्रेंटिसशिप मेले में 270 को मेरठ की 54 कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जो व्यक्ति मूल्य संवर्द्धन कर रहा है वह व्यक्ति योग्य है। उन्होने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में संसाधनो की आवश्कता होती है और उसकी पूर्ति तभी की जा सकती है जब देश के पास आर्थिक सामथ्र्य हो और आर्थिक सामथ्र्य तभी प्राप्त हो सकती है जब देश का प्रत्येक नौजवान आर्थिक सामथ्र्य को बढ़ाने मे अपना योगदान दें। उन्होने युवाओ से कहा कि आप आगे बढ़ो और देश आगे बढ़े।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि योजना से उद्योगो को कुशल वर्कफोर्स मिलेगा और इससे अधिक लाभ होगा तथा युवाओ को सीखने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही उनके तरक्की के नये द्वारा खुलेगे व उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम भी बनाया जा सकेगा। इस मेले के माध्यम से छात्रो और उद्योगो को एक साथ मंच पर लाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि देश का युवा रोजगार पाने के साथ रोजगार देने वाला भी बन रहा है। उन्होने कहा कि इसके लिए कौशल विकास आवश्यक है।
प्रधानाचार्य आईटीआई पी.पी. अत्री ने बताया कि आज कान्टीनेन्टल लिमिटेड मेरठ ने आईटीआई साकेत के साथ एक मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैण्डिग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है। जिसके तहत कान्टीनेन्टल लिमिटेड आईटीआई साकेत से आईटीआई करने वाली दस लड़कियो का चयन कर उन्हें ऐडिमिशन के समय रू0 05 हजार देगें तथा दो वर्ष के आईटीआई के दौरान कुल रू0 30 हजार देंगे तथा आईटीआई पूरा करने के उपरांत उन्हें अपने यहां नौकरी भी देंगे। उन्होने बताया कि आज के अप्रेंटिसशिप मेले में 270 को मेरठ की 54 कंपनियों में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ।
प्रधानाचार्य आईटीआई पी0पी0 अत्री ने बताया कि भारत सरकार और उ0प्र0 सरकार द्वारा युवाओ को कौशल विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कील (एनएपीएस) एक ऐसी योजना है जो कौशल प्राप्त युवाओ को रोजगार देने में सहायता प्राप्त करती है और साथ ही साथ उद्योगो को भी कौशल प्राप्त कामगार भर्ती करने का मौका देती है। छात्रो और उद्योगो को एक साथ लाने और इस योजना के लाभ बताने के लिए उ0प्र0 सरकार 04 अक्टूबर अर्थात आज ही अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन राज्य के सभी 75 जनपदो में हो रहा है। ये मेला भारत सरकार के निर्देशो के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। मेले का आयोजन व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग, एमएसएमई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य आईटीआई पी0पी0 अत्री ने बताया कि अप्रेंटिसशिप से न केवल उनका कौशल विकास होता है बल्कि उन्हें स्टाईपेंड भी मिलता है। एक वर्षीय आईटीआई पास युवा को रू0 7700-00 प्रतिमाह तथा दो वर्षीय आईटीआई युवा को रू0 8050 प्रतिमाह मिलेंगे।
इस अवसर पर एलडीएम संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, सेवायोजन अधिकारी शशी भूषण उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर एलडीएम संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग वी0के0 कौशल, सेवायोजन अधिकारी शशी भूषण उपाध्याय, प्रधानाचार्य आईटीआई पी0पी0 अत्री, बी0एस0 चैहान, आईआईए चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हर्ष गोयल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आईटीआई के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment