सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट मेरठ - भारत के किसानों का संगठन किसान एकता संघ से जुड़े लोगों ने लखीमपुर खीरी में हुई दर्दनाक घटना पर आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी को सौंपा। जिसमें लखीमपुर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों की हत्या के दोषी भाजपा सांसद एवं गृह राज्य मंत्री भारत सरकार के पुत्र आशीष उर्फ मोनू एवं उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गयी । ज्ञापन में बताया गया कि लखीमपुर खीरी की निपासन तहसील में भाजपा सांसद एवं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा एवं उसके साथियों द्वारा नियति और शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों की हत्या किए जाने से किसान एकता संघ के कार्यकर्ता नाराज और रोष में है। निहत्थे एवं निर्दोष किसान आंदोलनकारियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या करना अपराध ही नहीं गृह राज्य मंत्री के पुत्र और साथियों की कुरूर मानसिकता का प्रतीक है। अतः किसान एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सौरन प्रधान जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शित कर जिला अधिकारी महोदय के द्वारा भारत सरकार से मांग करता है कि निरंकुश भाजपा सांसद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाया जाए, तुगलकी मानसिकता के मंत्री अजय मिश्रा, उसके पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ एवं शामिल साधियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पूरे घटनाक्रम की जांच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज के द्वारा कराई जाए। अगर इसमें जरा भी विलंब किया गया तो किसान एकता संघ किसानों के हक एवं न्याय के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में किसान एकता संघ के मेरठ/सहारनपुर मंडल प्रभारी स्नेह पाल सिंह गुर्जर, राजवीर सिंह आदित्य गुर्जर मनोज सिंह साजिद खान विक्की चौधरी नीटू चौधरी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment