पडरौना (कुशीनगर)।कुशीनगर के बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के पुत्र और नगरपालिका के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू समेत कई अज्ञात के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने लूट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली निवासी समीना ने कोर्ट में वाद दाखिल कर बताया कि उसके पास एक बोलेरो है, जिसे उसका देवर सद्दाम हुसैन चलाता है। गत 27 जुलाई को गांव के ही एक व्यक्ति के यहां से बोलेरो में बारातियों को बैठाकर उसका देवर तुर्कपट्टी लेकर जा रहा था। आरोप है कि उसका देवर जब पडरौना बस स्टैंड के सामने पहुंचा तो वहां मौजूद उप्र बीज विकास निगम उपाध्यक्ष के पुत्र व नगरपालिका के मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू ने अपने साथियों के साथ बारातियों से भरी बोलेरो को रोक लिया और चालक सद्दाम से चाबी छीन ली। गाड़ी में बैठे बारातियों को नीचे उतार लूट की नीयत से गाड़ी लेकर चले गए।
पीड़िता ने कहा कि आरोपियों के रसूखदार होने के कारण उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में उसने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस नीरज सिंह बिट्टू समेत पांच से सात अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट, बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

राजनैतिक द्वेशवश इस तरह के आरोप मुझ पर लगाए गए हैं, जो पूरी तरह से निराधार हैं। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
नीरज सिंह बिट्टू, मनोनीत सभासद

कोर्ट के आदेश पर मनोनीत सभासद नीरज सिंह बिट्टू व अज्ञात लोगों पर लूट समेत अन्य मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में वादी पहले से दर्ज मुकदमे में आरोपी है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

- निर्भय सिंह, कोतवाल

No comments:

Post a Comment

Popular Posts