विपुल जैन
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा पक्का घाट पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर डीएम राजकमल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और युवाओं को एकता शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिला प्रशासन एवं नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति के विषय में डीएम व सीडीओ को अवगत कराया। स्वच्छ भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान हेतू भगत सिंह युवा मंडल निवाडा, युवा मंडल अलावलपुर एवं आदर्श युवा मंडल सिनोली के सदस्यों को डीएम द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में वर्षा जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतू जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से कैच द रेन अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। सीडीओ रंजीत सिंह ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीपीआरओ बनवारी सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ रमेश चन्द्र, जिला अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी एमपी सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सरिता रानी, ग्राम प्रधान फैजपुर निनाना रोहित धनकड़, एपीए आंचल आदि थे।

No comments:
Post a Comment